रिटायर जेई ने पत्नी की लोहे की पाइप से पीटकर कर किया हत्या, ओरोपी गिरफ्तार
बस्ती। रिटायर जेई ने अपनी पत्नी की लोहे की पाइप से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिय। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कप्तान गंज पुलिस ने ओरोपी पति को गिरफ्तार कर मृतका की लाश को कब्जे में लिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की और घटना की वजह सम्पर्ति को लेकर विवाद रहना बताया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र कटरी गांव में पारिवारिक विवाद के बाद जयकरन पुत्र झकड़ी 75 ने अपनी पत्नी गीता 48 डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना 11बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी जयकरन गौड को गिरफ्तार कर मृतका गीता की लाश को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है जयकरन दूसरी शादी 2015 मे गीता से किया था। गीता के एक 18 वर्षीय बेटी अर्पिता है। घटना को लेकर इलाके में हड़कम्प मच गया। ए पी बस्ती हेमराज मीणा और सीओ कलवारी अनिल सिंह सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर पति जयकरन गौड के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है
About The Author
बस्ती। रिटायर जेई ने अपनी पत्नी की लोहे की पाइप से सिर पर वार कर…