रक्तदान सबसे बड़ा दान, दिब्यांगों का मुफ्त में करें इलाज: डा. प्रेम कुमार त्रिपाठी

दुबौलिया, बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महामंत्री डा. एस. कुमार के अध्यक्षता में दुबौलिया ब्लाक के धरमूपुर चौराहे पर स्थित धनवतंरी औषधि केन्द्र पर दुबौलिया ब्लाक के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथि एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रेम कुमार त्रिपाठी रहे। बैठक में शिविर लगाकर रक्तदान करने पर जोर दिया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रेम कुमार त्रिपाठी ने बताया रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिसे हम सभी को करना चाहिए, रक्तदान से शरीर पर कोई नुकसान भी नही होता बल्कि शरीर निरोगी हो जाती है। संगठन से जुड़े सभी लोग दिब्यांगों का मुफ्त में इलाज करने का फैसला लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के दुबौलिया ब्लाक अध्यक्ष बिजय पाल वर्मा, जे.आर.मौर्या, बी के चौहान, बिज्ञ्यान्सु, तसलीम खान, रामजग भारती, वशिष्ठ मलिक, बृजेश कुमार, जैसराज मौर्या आदि शामिल रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महामंत्री डा….