माहवारी स्वच्छता अभियान का समापन संकल्पों के साथ हुआ

बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से 01 से 28 मई तक चलाये गये माहवारी स्वच्छता अभियान का समापन संकल्पों के साथ हुआ। फाउण्डेशन के महिला विंग की प्रभारी डा. सिम्मी भाटिया ने कहा कि महीने भर चले इस अभियान में महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, साथ ही पुरूष वर्ग ने भी अभियान की सराहना की। उन्होने कहा अगले वर्ष से इस कार्यक्रम को और व्यापकता दी जायेगी। प्रयास है कि मासिक धर्म के प्रति लोगों की धारणा बदले और इस दौरान महिलाओं को अदूत न समझा जाये।
फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने महिला विंग द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के तहत चलाये गये ‘नारी हिम्मत’’ अभियान की सराहना की। उन्होने कहा जिस विषय पर लोग बात करने में शरमाते हैं उस विषय पर महिलाओं ने खुलकर अपने विचार साझा किये। इससे यह पता चलता है कि लोगों की धारणा एक दिन जरूर बदलेगी और मासिक धर्म के दौरान उपेक्षित महिलाओं को उचित सम्मान कुशल मिले।
About The Author
बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से 01 से 28 मई तक चलाये गये…