माझा की दयारा में भटक रहे युवक को कुदरहा चौकी इंचार्ज ने देर रात परिजनों को सौपा
कुदरहा,बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बुधवार सुबह भटक रह एक दस वर्षीय युवक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने रिस्तेदार को सुपुर्द कर दिया है।लड़के को सकुशल देखर आंखों में आंसू लिए रिस्तेदारों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। अंबेडकर नगर जिले के गनेशपुर निवासी सुनील पाण्डेय पुत्र ललन पाण्डे ने बुधवार को घर से करीब दस बजे सुबह पैद लालगंज थाना क्षेत्र के कुंडवा में अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकल पड़ा।वह नौरहनी घाट पर नाव से दूसरे छोर पहुच गया।जिसके बाद वह माझे में भटक गया।इस पर परिजनों में हड़कंप मच गया। माझे में भटक रह मासूम बच्चा को देखकर लोगों ने कुदरहा पुलिस चौक को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को अभिरक्षा में ले लिया और चौकी ले आई। कड़ी मश्क्कत के बाद उसके रिश्तेदार का पता मिला। रिश्तेदारों के शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दी।जिसके बाद उन्हें नम आंखों से पुलिस का धन्यवाद किया। चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ ने बताया कि बच्चे को उसके रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया है।
About The Author
कुदरहा,बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बुधवार सुबह भटक रह एक दस…