भजन संध्या में देवी गीतों की धूम ‘मैया मोरे अंगना दरस दिखा जा’

बस्ती। नवरात्रि के पर्व पर चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में ब्लाक रोड स्थित जे.एस. टेडर्स के परिसर में भजन संध्या और सूक्ष्म भंडारे का आयोजन किया गया। भजन गायक पंकज गोस्वामी और उर्मिला राज द्वारा प्रस्तुत देवी गीत ‘मैया मोरे अंगना दरस दिखा जा’ अम्बे तू है जगदम्बे काली’ सहित अनेक प्रस्तुतियों और भजनांें पर श्रद्धालु झूमे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रांश क्लब संस्थापक, राजेश चित्रगुप्त, राजेश श्रीवास्तव आदि श्रीवास्तवअनूप खरे, दिनेश मास्टर साहब , राणा विपिन प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव , अश्वनी श्रीवास्तव, अखंड प्रताप सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव उपेंद्र श्रीवास्तव, विशाल, रमन श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, रामानन्द ‘नन्हे’ अनिल पाण्डेय, रिंकू सिंह, राजेश चौधरी, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’, आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। नवरात्रि के पर्व पर चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में ब्लाक…