बालिका की फांसी पर लटकी से लटकती मिली लाश मचा हड़कम्प

नगर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर (पोखरनी) में शुक्रवार की देर रात 10.30 बजे अपने मां-बाप की डांट से नाराज किशोरी ने छत की कुंडी से लटक कर जान दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा आदि आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
इसी थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी पवन कुमार शुक्ल पोखरनी चौराहे के पास उग्रसेनपुर में सड़क किनारे मकान बनवा कर सपरिवार रहते हैं। शुक्रवार को किसी बात को लेकर पवन व उनकी पत्नी ने 13 वर्षीय बेटी रागिनी को डांट दिया। नाराज रागिनी छत पर चली गई। देर रात जब परिजनों ने रागिनी का कमरा बंद देखा तो खटखटाने से दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने प्रधान रामलखन उपाध्याय को बुलाया। प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में हलका दरोगा तरुण शुक्ल ने नट-बोल्ट ढीला कर दरवाजा खोला तो रागिनी कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी मिली। तत्काल थाना प्रभारी सतानंद पांडेय भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर शव को कब्जे में ले लिया। श्री पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
About The Author
नगर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर (पोखरनी) में शुक्रवार की देर रात 10.30 बजे…