बहादुरपुर में मुम्बई और दिल्ली से आने वालों नें बढ़ाई कोरोना की रफ्तार

कलवारी, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र में मुंबई व दिल्ली से आने वालों नें कोरोना की रफ्तार को तेज कर दिया है। इसका खुलासा प्रशासन की पहल पर गांवों में आ रहे लोगों की रैंडम सैम्पल की रिपोर्ट देखने से हो रहा है। पीएचसी बहादुरपुर के द्वारा की जा रही सैंपलिंग में संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
बता दें बहादुरपुर विकास खंड के बेईली में एक ही परिवार के छह सदस्य दिल्ली से लौटे। सभी ने अपना टेस्ट कराया तो दो भाई, एक बहन और मां पॉजिटिव मिलीं। डॉक्टरों की मानें जिन दो बहनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं बहादुरपुर के सेमरा चींगन में एक युवक दिल्ली में पेंटिंग का काम करता है। वापस लौटने पर टेस्ट हुआ तो कोरोना पॉजिटिव निकला। वहीं इसी गांव में मुम्बई से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। ऐसे में बहादुरपुर ब्लाक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र में मुंबई व दिल्ली से आने वालों नें…