बहादुरपुर में निर्माणाधीन कार्यों का डीपीआरओ नें किया निरीक्षण, दिया निर्देश

● ग्राम पंचायत उमरिया में संतोषजनक कार्य न पाए जानें पर जाहिर की नाराजगी।
● सेमरा चींगन में सामुदायिक भवन का कार्य मिला संतोषजनक।
कलवारी, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र में मंगलवार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह नें ग्राम पंचायत डारीडीहा, उमरिया, डेवाडीहा व सेमरा चींगन का औचक निरीक्षण कार्यों की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को दोपहर बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे डीपीआरओ नें सबसे पहले डारीडीहा में निर्माणाधीन अंत्येष्ठि स्थल का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया वहीं ग्राम पंचायत उमरिया में पंचायत भवन पर चल रहा कार्य संतोष जनक न पाए जानें पर डीपीआरओ नें नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस देनें की बात कही।
ग्राम पंचायत सेमरा चींगन में सामुदायिक भवन का कार्य संतोषजनक पाए जानें पर डीपीआरओ नें ग्राम प्रधान नीलम पाण्डेय व सचिव दिनेश चंद्र शुक्ल के कार्यों की सराहना करते नजर आये।
निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव, सचिव सुमन देवी, अरिमर्दन प्रताप मणि, दिनेश चंद्र शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
About The Author
● ग्राम पंचायत उमरिया में संतोषजनक कार्य न पाए जानें पर जाहिर की नाराजगी।● सेमरा…