बस्ती सांसद को भाजपा राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने पर भाजपा समर्थकों नें कलवारी में मिठाई खिलाकर जताई खुशी

कलवारी, बस्ती। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केन्द्रीय पदाधिकारी का घोषणा करते हुए बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी को भाजपा राष्ट्रीय मंत्री बनाया है। जिसे लेकर जिले के भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल है। शनिवार को देर शाम कलवारी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता व बहादुरपुर के भावी प्रमुख प्रत्याशी शैलेन्द्र दूबे के अगुआई में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान लोगों ने कहा कि बस्ती सांसद को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के बस्ती लोक सभा क्षेत्र का गौरव बढा है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने सांसद हरीश द्विवेदी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने के साथ ही केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विकास सिंह, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, रवि कुमार पांडे, रंजीत यादव, आनंद तिवारी, रामकेवल यादव, अजय तिवारी, पुष्पेंद्र मणि पांडे, हरि कृष्णा, मोहन, निखिल श्रीवास्तव, अंकुर, रमेश गौढ, अम्ब्रीस त्रिपाठी, आदित्य पांडे आदि मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केन्द्रीय पदाधिकारी का घोषणा करते…