बस्ती: जिलाधिकारी नें लापरवाही पर 07 प्रभारी चिकित्साधिकारियों का रोका वेतन
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सी०एम०एस० महिला चिकित्सालय, सी०एम०एस० जिला चिकित्सालय, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संदिग्ध मरीजों का सैम्पल रिपोर्ट सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड न किये जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसरामपुर, कप्तानगज, दुबौलिया, विक्रमजोत. मरवटिया, परसरामपुर, गौर के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने हेतु निर्देशित किया गया। कोरोना पाजिटिव पाये गये मरीजों के सम्पर्क में आये हुये व्यक्तियों को ट्रेसिंग विलम्ब होने के कारण डा० सी०एल० कन्नौजिया को स्पष्टीकरण दिया गया। आयुष्मान मित्रों के मानदेय भुगतान किये जाने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रोटोकॉल के अनुसार निजी चिकित्सालयों की ओ0पी0डी0 चालू किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी महोदय स्तर से गठित जॉच टीम द्वारा निजी चिकित्सालयों का जॉच किया गया। जाँच रिपोर्ट में जिन चिकित्सालयों द्वारा प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। उनको तत्काल प्रभाव से बन्द कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती को निर्देशित किया गया। दूसरे जनपद के संदिग्ध मरीजों का केस आई बिना सर्विलासं आफिसर के संज्ञान में लाये जनरेट न किया जाए। निगरानी समिति में नामित आशाओं द्वारा केंसर पीडित, हृदयाघात पीडित, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि गंभीर बीमारी अथवा कोमार्बिड से ग्रसित व्यक्तियों के घर फ्लायर अनिवार्य रूप से लगाया जा रहा है । उनकी रिपोर्ट डा0 सी0के0 वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डा0 सी0के0 वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाउडस्पीकर लगाते हुये कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा बैठक…