बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

दुबौलिया शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए रुधौली(अठदमा) स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल द्वारा जागरूकता अभियान महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है इसी क्रम में गन्ना अधीक्षक रणजीत सिंह द्वारा किसानों को सेंटरों पर बुलाकर व घर घर जाकर भी गन्ना बुवाई के लिए विधि व उपचार के बारे में बताया जा रहा है रविवार को दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र मे प्रचार वाहन से गुवांव नरहरपुर डेईडिहा ऊंजी आदि सेंटरो के किसानों को गन्ने की बुवाई भूमि शोधन व बीज उपचार कर ट्रेंच विधि से नाली की दूरी से नाली 4 फीट रखकर सरसों मटर आलू चना आदि फसलों की खेती कर किसान अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं तथा जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु मिल द्वारा जाल भी उपलब्ध कराया जाएगा इस मौके पर सुरेश चौधरी उपेंद्र सिंह तिलकराम लालता प्रसाद जगराम हरीश आदि लोग मौजूद रहे
About The Author
दुबौलिया शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए रुधौली(अठदमा) स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल द्वारा…