फेसबुक पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट पर तहरीर देकर कार्रवाही की मांग

बस्ती। श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया फेसबुक के प्रोफाइल पर एक युवक ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की ग्ई है। पदाधिकारियों ने कार्रवाही की मांग की है।
पुलिस को दिए तहरीर में श्री राजपूत करणी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष दिव्यांश सिंह ने लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक के एक प्रोफाइल पर धार्मिक आस्था को ठस पहुंचाने वाली पोस्ट डाली गई। युवक अपने ननिहाल पायकपुर थाना दुबौलिया में रहता है। लोगों ने पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। तहरीर देने वालों में जिलाध्यक्ष यशवन्त सिंह रोलू, जिला महासचिव अविनाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र पाल, जिला सचिव अतुल सिंह, मंडल सचिव प्रमोद सिंह सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप…