प्रवासी मजदूरों को मिला ई पास मशीन के माध्यम से खाद्यान्न

कप्तानगंज बस्ती,प्रवासी मजदूर जो शहरों से गांव में आए हुए हैं,उनको खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अस्थाई राशन कार्ड जारी किया गया है। इन्हीं राशन कार्ड के माध्यम से उनके यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। राशन का वितरण की ई-पास मशीन एवं ओटीपी के माध्यम से हुआ। जिसमें किसी भी प्रकार के शिकायत की बहुत कम संभावना रह जाती है।
स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत रखिया के 8 राशन कार्ड धारकों के सापेक्ष 20 यूनिट एक कुंतल खाद्यान्न का वितरण 1 किलो चना प्रति राशन कार्ड के हिसाब से किया गया। राशन पाने के बाद प्रवासी मजदूरों के चेहरे खिल उठे। ई-पास मशीन के ब्लॉक इंजीनियर शेषनाथ के कुशल निर्देशन में वितरण का कार्य और भी आसान हो गया है। जिससे नया अपडेट आते ही संबंधित कोटेदार को जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती,प्रवासी मजदूर जो शहरों से गांव में आए हुए हैं,उनको खाद्य एवं रसद विभाग…