पोषण माह के अंतर्गत व्यंजन व मेहंदी प्रतियोगिता हुई आयोजित

कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज के ब्लॉक सभागार में बाल विकास परियोजना में पोषण माह के अंतर्गत व्यंजन एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध ने किया।
व्यंजन प्रतियोगिता में शालिनी वर्मा, मीरा, सीमा, व मंजू बसुआपार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में कुसुम दूबे दुबौली मिश्र,अनीता गुप्ता ओझागंज, कुसुम झुंगिया प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में कप्तानगंज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, यूनिसेफ रेखा श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ की गीता सिंह लिपिक रवि कांत आदि ने हिस्सा लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो रही है। संक्रमण रोगों से बचाव एवं अन्य उपाय नालियों में जलजमाव रोके जाने उनकी नियमित सफाई सहित अन्य सावधानी के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओ ने कहा मच्छरों से बचाव करें दरवाजे और खिड़कियों पर जाली लगाएं नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें।
इस मौके पर रेनू, मंजू, कमलेश सिंह, अद्यावती,पुष्पावती, बीना,आशा, सुजाता, अंजू आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा ली।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज के ब्लॉक सभागार में बाल विकास परियोजना में पोषण माह के…