पैकोलिया नये थानेदार को चोरो की चुनौती बाजार मे दहशत

बीती रात हडही बजार मे तीन ,दुकानो का ताला तोडकर लाखो के नगदी व सोने के जेवरात चोरी
पैकोलिया थाना क्षेत्र के हड़ही बाजार में बीती रात तीन अलग अलग दुकानो का ताला तोडकर लाखो के नगदी समेत सोने के जेवरात उडाकर नये थाने दार को चोरो ने चुनौती दी है।घटना की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस छानबीन मे जुट गयी है।घटना स्थल पर डाग स्क्वॉड टीम थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानंद उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी पवन मौर्या के साथ पुहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शेष मणि उपाध्याय ने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के हडही बजार मे बीती रात अज्ञात चोरो ने तीनो दुकानो को निशाना बनाया चोरो ने कन्हैय्या लाल पुत्र अमरपाल की दुकान का ताला तोडकर काउन्टर मे रखा पचपन हजार रूपये नगदी तथा दो सोने की अंगूठी चोरी कर लिया तथा चुन्नीलाल पुत्र कनिकराम किराना स्टोर से सीसी टीवी की मशीन व 4५000 रु0 व पांडेय सहज जन सेवा से 600रु0 की चोरी कर चोर फरार हो गये गये । घटना की सूचना पर पैकोलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।और उच्चाधिकारियो को जानकारी दी सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शेष मणि उपाध्याय व डाग स्क्वॉड टीम मौके पर घटना की तहकीकात करना शुरू कर दिया है।कन्हैय्या लाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के बिरूद्ध मु आ सं 127/20 धारा 457,380,427आई पी सी मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना को लेकर बजार के ब्यवाईयो मे दहशत का माहौल कायम है।
About The Author
बीती रात हडही बजार मे तीन ,दुकानो का ताला तोडकर लाखो के नगदी व सोने…