पूर्ति निरीक्षकों के साथ बांट-माप निरीक्षकों की टीमें करेंगी घटतौली की जांच

बस्ती। उचित दर विक्रेताओं द्वारा नियमित वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए जा रहे खाद्यान्न वितरण में घटतौली के शिकायतों की जांच के लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिये है। अब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों के साथ बांट-मांप निरीक्षकों की टीमें उचित दर की दुकानों पर वितरण होने वाले खाद्यान्न की जांच करेंगी। जिसमें घटतौली की शिकायत होने की पुष्टि होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानों पर वॉल पेंटिंग अथवा बड़े प्रिंट आउट पर संबंधित निरीक्षक क्षेत्रीय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी,उप जिला अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यदि राशन कार्ड धारकों के घटतौली से संबंधित शिकायत हो तो वे अपने क्षेत्र के इन अधिकारियों के नंबरों पर फोन कर सकते हैं। खुद यह जांच टीमें प्रतिदिन रैंडम आधार पर कम से कम 10 उचित दर की दुकानों की जांच करेगी। ये अधिकारी अपनी जांच आख्या शासन को प्रतिदिन उपलब्ध करायेगे।
About The Author
बस्ती। उचित दर विक्रेताओं द्वारा नियमित वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए…