पायकपुर में पशुओं को टैग लगाकर आधार कार्ड से किया जा रहा लिंक

दुबौलिया, बस्ती। ग्राम पंचायतवार पशुपालकों के पशुओं को टैकिंग कर आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य पशु पालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। पशु पालन विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत पायकपुर में पहुंचकर पशुओं की टैंकिग कर आधार कार्ड व मोबाइल नम्वर लिया।
दुबौलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पायकपुर में पशुपालन विभाग से पशुओं की टैकिंग एवं वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। टीम गांवों में पहुंचकर आधार कार्ड व मोबाइल नम्वर दर्ज करने के साथ पशुओं में टैकिंग लगाकर वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी चिलमा डॉ के एस चौधरी ने प्रत्येक गांव में वैक्सीनेटर पशु पालकों के घर पहुंच कर प्रत्येक पशु को आधार कार्ड से लिंक करने के साथ टैकिंग व वैक्सीन लगा रहे है। यह कार्य लगातार चल रहा है। टैकिंग की प्रतिदिन रिर्पोट की वैक्सीनेटर दे रहे है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की अपने पशुओं की टैकिंग करवा ले। वही वैक्सीनेटर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पशुओं को ऑनलाइन आधार से लिंक किया जा रहा है। साथ ही पशुओं को टीम द्वारा टैकिंग एवं टीकाकरण किया जा रहा है।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। ग्राम पंचायतवार पशुपालकों के पशुओं को टैकिंग कर आधार कार्ड से लिंक करने…