पांऊ व थन्हवामुड़ियारी गांव सहित आधा दर्जन गांवों में खंड विकास अधिकारी कुदरहा ने किया पौध रोपण

कुदरहा, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत थन्हवा मुड़ियारी व पांऊ में खंड़ विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन पर पौध लगाने के पश्चात गांव की सार्वजनिक स्थल पर हजारों पौध लगाये गये।
रविवार को खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक व एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ल ने गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन पर पौध लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर फलदार व छायादार वृक्ष के साथ ही साथ सहजन का पेड़ जरूर लगाएं। इसके सेवन से तमाम बीमारियां दूर हो जायेगीं। इसके फल के साथ ही साथ इसकी पत्तियों में भी पर्याप्त मात्रा में विटामिन व पोषक तत्व मिलते हैं।
ग्राम प्रधान सुभाष ने कहां कि एक साथ 1200 पौध गांव में लगाये गये है। जिससे गांव के वातावरण के साथ ही साथ सभी को शुद्ध ऑक्सीजन भी प्राप्त होगा। इतना ही नहीं गांव में लगे पौधों का देख रेख भी करे।
कार्यक्रम में एडीओ पंचायत धन प्रकाश, पांऊ प्रधान अभिषेक पाडेंय, जेई सत्येंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल, दीपक श्रीवास्तव, अरविंद यादव, अजीत कुमार सिंह सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत थन्हवा मुड़ियारी व पांऊ में खंड़ विकास…