नवागत छावनी थानाध्यक्ष नें जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों के साथ की बैठक

छावनी, बस्ती। स्थानीय थाना के नवागत थानाध्यक्ष सौदागर राय ने कार्य भार ग्रहण करने के उपरान्त एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के प्रधानगण, संभ्रांत नागरिक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे। श्री राय ने लोगो से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त कहा कि हम यहां पर आप लोगों के सहयोग के लिए आये है किंतु यह तभी सम्भव हो सकेगा जब आप का सहयोग मुझे मिलेगा। आप लोग जितना साथ निभायेगे उतना अच्छा वातावरण बनेगा।आप जनता के प्रतिनिधि है इसलिए लोगो की वास्तविक बात मेरे तक पहुँचेगी तभी हम पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य कर पाएंगे। इस मौके पर प्रधान डॉ घनश्याम सिंह, मंसूर आलम खान, सत्य प्रकाश शुक्ल, राम प्रगट सिंह, अजीत सोनी, आर के सिंह, अजीत प्रताप सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, परविन्द कुमार, गुलाम गौस खान सहित तमाम प्रधान व संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।
About The Author
छावनी, बस्ती। स्थानीय थाना के नवागत थानाध्यक्ष सौदागर राय ने कार्य भार ग्रहण करने के…