धूमधाम से किया गया मूर्ति विसर्जन पुलिस प्रशासन रहा सतर्क
हर्रैया/बस्ती हर्रैया थाना क्षेत्र के तिवारी गंज बाजार में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर स्थापित दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन को लेकर प्रशासन और पुलिस सतर्क दिखाई दिया । भक्तों ने उत्साह पूर्वक माता जगत जननी जगदंबिका दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। बताते चलें इस बार कोविड-19 के चलते सार्वजनिक मूर्तियों की स्थापना एवं सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सके शांतिपूर्ण ढंग से मंदिरों और घरों में रखी मूर्तियों का विसर्जन घाट पर परंपरा के अनुसार की गई। बताते चलें समस्त संसार को पंचतत्वों से बना हुआ माना जाता है शास्त्रों में कहा भी गया है- क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा पञ्च तत्व ये अधम शरीरा। यानि कि शरीर आकाश, जल, अग्नि और वायु से मिलकर बना है जल भी पंचतत्व है इसे काफी पवित्र माना गया है। क्योंकि यह हर गुण दोष को अपने आप में विलय कर लेता है पूजा में भी पवित्र जल से पवित्रीकरण किया जाता है।
हिंदू पुराणों में जल को ब्रह्म माना गया है यह भी माना गया है कि सृष्टि की शुरुआत से पहले और इसके अंत के बाद संपूर्ण सृष्टि में सिर्फ जल ही जल होगा। जल आरंभ, मध्य और अंत बताया गया है यह चिर तत्व है इसी वजह से जल में त्रिदेवों का वास भी माना जाता है ।यही वजह है कि पूजा पाठ में भी पवित्रीकरण के लिए जल का प्रयोग किया जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जल में देव प्रतिमाओं को विसर्जित करने के पीछे यह कारण है कि देवी देवताओं की मूर्ति भले ही विलीन हो जाए लेकिन उनके प्राण मूर्ति से निकलकर सीधे परम ब्रह्म में लीन हो जाते हैं। फिलहाल कोई अप्रिय घटना न घटने पर इसको लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क रहा।
About The Author
हर्रैया/बस्ती हर्रैया थाना क्षेत्र के तिवारी गंज बाजार में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व…