तहसील स्तर पर धान खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी अनुश्रवण हेतु उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का हुआ गठन
बस्ती। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जारी धान क्रय नीति के क्रम में तहसील स्तर पर धान खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी अनुश्रवण हेतु उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सप्ताह में एक बार बैठक कर धान क्रय की समीक्षा व अनुश्रवण करते हुए अपनी आख्या/प्रगति रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/प्रभारी अधिकारी धान खरीद रमेश चन्द्र को उपलब्ध करायेंगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कमेटी में अध्यक्ष उप जिलाधिकारी, संयोजक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक तथा सदस्य प्रत्येक क्रय एजेन्सी के तहसील/ब्लाक मुख्यालय का एक प्रभारी, एडीसीओ सहकारिता, मण्डी सचिव, कृषि विपणन विभाग के अधिकारी, बाट-माप विभाग के अधिकारी एंव उप जिलाधिकारी द्वारा नामित दो प्रगतिशील कृषक सम्मिलित है।
About The Author
बस्ती। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जारी धान क्रय…