जोकहा में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट में 12 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र जोकहा गांव मे रास्ते के विवाद को लेकर चटकी लाठियां दर्जन भर लोग घायल। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर बारह नामजद व पांच अज्ञात के किरुद्ध बलबा व जानलेवा हमला सहित गंभीर घाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया है।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के जोकहा गांव में सोमवार की शाम उस समय कोहराम मच गया जब लाठी डंडा से लैस होकर हमला बोल दिया। जोकहा गांव के दिनेश कुमार उपाध्याय के परिवार पर गांव के ही कमलेश, अवधेश, बिमल कुमार, राजन, व कमलेश का लडका पांच लोग आज्ञत लाठी डंडा व बाकिया से लैस होकर घर आकर परिवार पर टूट पडे जिससे देबी प्रसाद रमेशकुमार प्रभाकर दिवाकर अतुल मीरा गीता सावित्री गम्भीर रूप घायल हो गये घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरिये 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर भेजा जहां से चिकित्सको ने बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दिनेश कुमार की तहरीर पर अपराध संख्या59/20 धारा 147,148,149,452,307323,504,506,427,आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है तथा दूसरे पक्ष के बिमल कुमार की तहरीर पर प्रभाकर, दिवाकर, देबी प्रसाद, रमेश, अमित, दिनेश, अतुल के बिरुद्ध अपराध संख्या 60/20 धारा 147,148,149,323,504,506,325 आई। पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि दोनो पक्षों की तहरीर पर बारह नामजद व पांच अज्ञात के बिरुद्ध गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जांचपरताल की जा रही है।
About The Author
बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र जोकहा गांव मे रास्ते के विवाद को लेकर चटकी लाठियां दर्जन भर…