जिलाधिकारी ने बनकटी ब्लाक में गेहूॅ क्रय केद्रों का किया निरीक्षण, खरीद में तेजी लाने की दी हिदायत
कुदरहा, बस्ती। बनकटी विकास क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सजनाखोर पहुंच पर शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गेहूँ खरीद की हाल जानने पहुंचे तो केंद्र पर खरीद चल रहा था। किसानों से आने वाले समस्याओं के बारे पूछे तो किसानों ने बताया कि कोई समस्या नहीं आ रही है। सचिव राम शरण चौधरी से भी आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और सचिव से कहा कि यदि किसान के पास आनलाइन पंजीकरण की हार्ड कापी नहीं है तो मोबाइल में ही पंजीयन का प्रमाण पत्र देख कर गेहूँ की खरीद किया जाय। सचिव ने बताया कि 16 अप्रैल से अभी तक कुल 793 कुंतल गेंहू का खरीद किया गया है। समिति पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) मनोज कुमार चतुर्वेदी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि पीसीएफ व पीसीयू के अधीन चल रही खरीद में किसानों के साथ पूरी सहूलियत बरती जाय।
डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ त्रिपाठी व बनकटी के सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) साधन सहकारी समिति चित्राखोर पहुंचे तो यहां भी खरीद चल रहा था। अभी तक 17 किसानों से कुल 1022 कुंतल गेहूँ की खरीद हुई है। सचिव से कहा कि खरीद की गति में तेजी लाओं। यदि कोई समस्या आये तो अवगत कराना।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। बनकटी विकास क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सजनाखोर पहुंच पर शनिवार को जिलाधिकारी…