.छावनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी

बस्ती के छावनी छावनी थाना क्षेत्र के दो एक दुकान एवं पोल्ट्री फार्म में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
शनिवार की सुबह दुकानदारों को दुकान का ताला टूटने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय मौके पर जांच की। रामगढ़ चौराहे पर राधेश्याम गुप्ता उर्फ झुराई की किराना की दुकान से आठ रुपये नकदी व करीब 15 हजार रुपये की खाद्य सामग्री गल्ला सहित उठा ले गए। दुकान का गल्ला सुबह ग्रामीणों को नहर के किनारे मिला। इसी गांव के संजय सिंह के पोल्ट्री फार्म का दरवाजा तोड़कर 30 मुर्गे उठा ले गए।
चौगड़वा निवासी फूलचंद की दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार रुपए नगद, चार जोड़ी सिले हुए नए कपड़े और साइकिल उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पहुंचे किराना व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता को सबसे पहले हुई। भीड़ जुटी तो पता चला अन्य दुकानों और पोल्ट्री फार्म का भी ताला टूटा है।
About The Author
बस्ती के छावनी छावनी थाना क्षेत्र के दो एक दुकान एवं पोल्ट्री फार्म में चोरी…