घर में घुसकर लाकेट छीन कर फरार हो गए उच्चके

छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फूलडीह गांव केे पास आरा मशीन के मालिक के घर में घुस कर उनकी पत्नी के गले से लाकेट छीन कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र राम बहादुर की राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल आरा मशीन है और दूसरी तरफ मकान है । शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास उनकी पत्नी आरा मशीन से घर में कुछ काम से गयी थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के घर में घुसकर धर्मेंद्र की पत्नी नीलम के गले से लाकेट छीन फरार हो गये । पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विक्रमजोत चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेते हुये महिला से पूंछतांछ की । पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है तथा उचक्कों को ट्रेश किया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
About The Author
छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फूलडीह गांव केे पास आरा मशीन के…