गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को किया जागरूक

कुदरहा, बस्ती। मंगलवार को विकास खण्ड कुदरहा के ब्लाक सभागार में प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। बंजरिया फार्म के कृषि वैज्ञानिक डॉ जे पी यादव द्वारा धान में हल्दिया रोग के उपचार सहित प्रमुख रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) इंद्रजीत द्वारा पराली न जलाने की अपील किया गया। बीज गोदाम प्रभारी सर्वेश चौधरी द्वारा उपलब्ध बीजों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि पंकज शुक्ला द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ ही साथ कृषकों से पराली न जलाने की अपील की।
किसान गोष्ठी में ब्लाक टेक्निकल मैंनेजर अभिषेक पाण्डेय, सहायक तकनीकी प्रबन्धक सुनील पटेल के अलावा कृषक राम उग्रह, राधेश्याम चौधरी, लालमन, महादेव तथा अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। मंगलवार को विकास खण्ड कुदरहा के ब्लाक सभागार में प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत…