गोण्डा में कोरोना मरीजों के लिए बना मसीहा दुबौलिया का युवक

दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस से लोग खौफ में आते है, वही दुबौलिया निवासी डा0 सत्यपाल सोनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गोण्डा जिले के 36 कोरोना पाजिटिव मरीजो को अपने जिन्दादिली स्वाभाव से ठीक कर घर भेज चुके है।
डा0सत्य पाल सोनकर की ड्यूटी गोण्डा जिले के कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए बनाये गये पंडरी कृपाल एल वन हॉस्पिटल मे 17 मई से लगाई गई है। हसमुख स्वाभाव के मरीज भी कायल हो गये है। गोण्डा जिले में अब तक 60 पाजिटिव केस मिले है।डा0 सत्य पाल सोनकर इस से पहले बस्ती मेडिकल कालेज मे एक वर्ष तक अपनी सेवा दे चुके है।गोण्डा जिले के तरबगंज में चिकित्सधिकारी के पद पर तैनात है।
17 मई से पहले इन की ड्यूटी कोरोना सस्पेंड मरीजों को चिन्हित करने के लिए लगाई गई थी।डा0 सत्य पाल सोनकर हर वक्त मरीजों का ध्यान रखते है। दवा से लेकर कर उनके खान पान के साथ मरीजों की हौसलाफजाई कर उनका उत्साह वर्धन करते है। डा0 सत्य पाल सोनकर के पिता दयाराम सोनकर व भाई धर्मपाल ने बताया की एक माह से घर नही आये है। फोन से बातचीत होती रहती है। हम लोगो के लिए गर्व की बात है जो कोरोना मरीजों की सेवा मे दिन रात लगे हुए है।
वही साथ में पढे जेपी सिंह,राना सिंह, प्रवीण ने बताया की सत्य पाल पढाई मे शुरू से ही होशियार व हसमुख स्वाभाव के धनी है।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस से लोग खौफ में आते है, वही दुबौलिया निवासी डा0 सत्यपाल…