गेंहू खरीद में तेजी लाने के दिए निर्देश: प्रवंध निदेशक शेषनाथ

बस्ती। यूपी एग्रो मे प्रवंध निदेशक शेषनाथ ने नवीन मंडी समिति में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तथा खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बस्ती सदर के एसएमआइ सुभाष सिंह से गेंहू खरीद की जानकारी ली तो बताया गया कि 243 किसानों से 9462 क्विटल गेहूं की खरीद हुई है। क्रय केंद्र पर सैनिटाइजर, साबुन, पीने का पानी समेत आदि सुविधाएं देखी। क्रय केंद्र साऊंघाट के एसएमआइ संजय कुमार जायसवाल से खरीद की जानकारी ली और मोबाइल से काल कर गेहूं खरीद के बारे में पूछा। एमडी ने घटतौली की जांच करने के लिए कांटा पर खड़े होकर जांच किए। इस केंद्र पर 269 किसानों से 10654 क्विटल की खरीदारी की गई है। एमडी ने कहा कि भुगतान शत-प्रतिशत कराया जाए। केंद्र समय से खोले जाने और बंद करने के निर्देश दिए।
About The Author
बस्ती। यूपी एग्रो मे प्रवंध निदेशक शेषनाथ ने नवीन मंडी समिति में गेहूं क्रय केंद्र…