पुलिस अधीक्षक ने किए एसओ और बीट दरोगा सस्पेंड

बस्ती। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव के सिवान में रविवार को एक युवती की लाश मिलने के मामले में थानाध्यक्ष कलवारी और बीट दरोगा को पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद भी समय से नहीं दर्ज किया, बल्कि परिजनों को डांट फटकार कर वापस लौटा दिया। एसपी ने सीओ कलवारी के भूमिका की भी जांच शुरू करा दी।
कलवारी के कैथवलिया द्वितीय की पूजा 10 नवंबर को अपने घर से शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली, किन्तु वापस नहीं लौटी। परिजनो ने उसे आस-पास, रिश्तेदारो में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 नवम्बर को पूजा के गायब होने की सूचना पुलिस को दिया गया। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद थाने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, अलबत्ता उन्हें डांट फटकार कर लौटा दिया गया। रविवार को उसकी लाश गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास क्षत विक्षत अवस्था मे मिली। आनन-फानन में पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह तथा सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी कैथोलिया गांव पंहुचे। फारेंसिक टीम ने शव के आस पास साक्ष्य लिया।
परिजनों के आरोप पर एसपी ने थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी व बीट दरोगा को निलंबित करते हुए क्षेत्रीय सीओ के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर दिया है।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव के सिवान में रविवार…