गन्ना सर्वे एवं सट्टा प्री-कलेंडर प्रदर्शन शिविर का आयोजन

बस्ती। सहकारी गन्ना विकास समिति टिनिच बस्ती में गन्ना सर्वे व सट्टा सुधार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गन्ना किसानो एवं अपना सर्वे सट्टा देखा और यथासंभव सुधार करवाया।
बताते चले कि इस वर्ष प्रमुख सचिव गन्ना एवं गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सट्टा नीति में इस बात का निर्देश जारी किया गया है कि अंतिम कैलेंडर जारी होने के बाद गन्ना सर्वे सट्टा एवं सप्लाई सम्बन्धी किसी प्रकार का कोई संशोधन नही किया जाएगा। पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना सप्लाई सम्बन्धी किसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इसलिये गन्ना विभाग द्वारा सर्वे सट्टा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक गन्ना समिति -टिनिच परिसर में अन्तिम बार सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने लोगो से अपील किया है कि किसान इस संचालित अभियान में पहुचकर अपना सर्वे सट्टा देख कर गन्ना प्रवेक्षको से सुधार करा लें, जिससे किसी तरह की त्रुटि की स्थिति न हो, अगर कोई कृषक अपना सर्वे डिस्प्ले नही करायेगा तो ये उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी। इसके लिए विभाग जिम्मेदार नही होगा। शिविर के आयोजन की अध्यक्षता सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति टिनिच उमेश चंद्र व बभनान चीनी मिल के प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा ने किया व इस दौरान समस्त गन्ना पर्यवेक्षक की टीम मौजूद रही।
About The Author
बस्ती। सहकारी गन्ना विकास समिति टिनिच बस्ती में गन्ना सर्वे व सट्टा सुधार शिविर का…