गडहा गौतम के प्रधान प्रतिनिधि राम स्वरूप सिंह ने दिखाई दरियादिली

कप्तानगंज,बस्ती। जिले के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के गडहा गौतम ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राम स्वरूप सिंह के द्वारा सराहनीय कार्य देखने को मिला। जहां इंसान इंसान का दर्द नहीं समझता।
वहीं उन्होंने जानवरों पशु पक्षियों के बारे में सोचा तथा जानवरों की भलाई के लिए तालाब का सौंदर्यीकरण कराकर पानी भरवाना प्रारंभ कर दिया है।
श्री सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि इतनी गर्मी में हमें पशु पक्षियों के बारे में सोचना चाहिए। सूखे पड़े तालाब का जलभराव करना चाहिए।अपनी छत पर छांव में किसी पात्र में पानी भरकर रखना चाहिए, जिससे पक्षियों को पानी पीने में आसानी हो,अक्सर सभी गाँवो में तालाब है उन्हें भरवाने का कार्य किया जाय। जिससे हमारी प्रकृति संपदा सुरक्षित रहे और पशु-पक्षी छुट्टा जानवर आदि पानी पी सके। ग्राम प्रधान के इस सराहनीय कार्य की सराहना हो रही है। इस सुंदर पहल से अन्य ग्राम पंचायतों को सीख लेनी चाहिए और अपने साथ-साथ पशु पक्षी जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती। जिले के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के गडहा गौतम ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राम…