खुले चैलेंज में पहलवान अमन खान ने शैतान सिंह को दी मात

– अपने सभी जोड़ीदारो से जीतने के बाद आयोजक पहलवान से हारे
कलवारी। क्षेत्र झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में संस्थापक सदस्य त्रिवेनी राम चौधरी के स्मृति में शनिवार को विराट कुश्ती दंगल का अयोजन हुआ। कुश्ती में पंजाब पहलवान शैतान सिंह ने अपने सभी जोड़ी दारो को हराने के बाद उन्होने खुला चैलेंज बोला। खुले चैलेंज में आयोजक पहलवान अमन खान से तीन राउड कुश्ती हुई जिसमें एक बार शैतान दो बार अमन को मिली जीत। कुश्ती की शुरूआत चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी की प्रधानाचार्या प्रतिमा चौधरी में हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया।
कुश्ती में मिथलेश गोरखपुर ने अरमान बनारस को, अमरनाथ यादव बस्ती सुजीत गोरखपुर के बीच बराबर का मुकाबला रहा। बलराम गोरखपुर ने पंकज बस्ती को मात दिया। विपिन चौबे गोरखपुर तथा रिषभ कलवारी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दंगल में भगवानदीन गोण्डा, गोविन्द दिल्ली, मनोहर पंजाब, सूरज दिल्ली, दीपू बस्ती, सुजीत गोरखपुर, आनन्द चौधरी बस्ती, रमाकान्त संतकबीर नगर ने भी भाग लिया।
दंगल के दौरान प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी, विजय प्रकाश, अमरेन्द्र यादव, सफातुल्लाह खां, असफाक अहमद, निसार अहमद, अनिल भारती सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
– अपने सभी जोड़ीदारो से जीतने के बाद आयोजक पहलवान से हारे कलवारी। क्षेत्र झिनकू…