बस्ती: खाद रसद विभाग की लापरवाही के कारण 37 ग्राम पंचायतों में नहीं बने अस्थाई राशन कार्ड

कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज विकासखंड के 63 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 37 ग्राम पंचायतों में खाद एवं रसद विभाग की लापरवाही के कारण आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अप्रवासी मजदूरों को अस्थाई राशन कार्ड नहीं मिल सका है। इस योजना में ऐसे प्रवासी मजदूरों को अस्थाई राशन कार्ड बनाया जाना था, जिनके आधार कार्ड घरवालों के राशन कार्ड में जुड़े ना हो।
कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत बनहरा, वरहटा, बढ़नी, बसंतपुर बिहरा, महाराजगंज, दुबौली मिश्र, ककुआ रावत, कौड़ीकोल, खेमराज पुर, खरका देवरी, खौपोखर, कुढ़वा, लहिलवारा, मदनपुरा, महुआ लखनपुर, माझा, मंझरिया, मरवटिया तिवारी, मैढ़ उवा, नकटीदेई बुजुर्ग, नारायणपुर, पगार, परिवारपुर, परसपुरा, पटखौली राजा, बाबू, पेंदा, पिनेसर, राजाजोतकला रामगढ़ उर्फ़ कठार जंगल, रमवापुर कला, रानीपुर, कप्तानगंज, रतासी, सरैया मिश्र तथा तिलकपुर ऐसी ग्राम पंचायतें हैं। जहां अस्थाई राशन कार्ड बनाने का फीडिंग शून्य है। जबकि 26 ग्राम पंचायतों में अस्थाई राशन कार्ड बने हैं। उसमें भी लक्ष्य के सापेक्ष फीडिंग नहीं है।
बात करें तो कुछ ग्राम पंचायतों में केवल दिखाने के लिए एक या दो यूनिट की फीडिंग हुई है जो काफी चिंता का विषय है। राशन कार्ड खाद्यान्न उठान होने के बाद संबंधित राशन की दुकानों पर पड़ा हुआ है राशन कार्ड जारी ना होने से प्रवासी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज विकासखंड के 63 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 37 ग्राम पंचायतों में खाद…