क्षेत्र पंचायत सदस्य असफाक अहमद ने ग्रामीणों को दिया राहत सामग्री

गायघाट, बस्ती। शुक्रवार को विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्रामसभा पकड़ी छब्बर में ग्राम प्रधान अर्चना चौधरी और क्षेत्र पंचायत सदस्य असफाक अहमद के संयुक्त सहयोग से राजस्व गांव बेलवाडॉड और पकड़ी छब्बर में नि: शुल्क सब्जियों का वितरण किया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य असफाक अहमद ने लोगों को समझाते हुए कहा कि अपना और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु आप सभी लाक डाउन सहित सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना दें। ग्राम पंचायत की सम्मानित नागरिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाएंगी।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि श्री सरोज चौधरी, सुरेन्द्र मिश्रा, नंदू प्रजापति, एजाज अहमद ,कमरुद्दीन, फ़िरोज़ अहमद,संदीप,तुफैल अहमद,बृजेन्द्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्र, सत्येंद्र मिश्रा, करूणा शंकर, जय सिंह चौधरी, राम बदन मिश्र आदि समस्त प्रधान सहयोगी उपस्थित रहे।
About The Author
गायघाट, बस्ती। शुक्रवार को विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्रामसभा पकड़ी छब्बर में ग्राम प्रधान अर्चना…