क्वारंटाइन सेंटर पर ग्राम प्रधान ने किया भोजन की व्यवस्था

विक्रमजोत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौली पान्डेय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर मे पूर्व में क्वारंटाइन के दौरान रहने व भोजन की ब्यवस्था ग्राम प्रधान गीता देवी पान्डेय द्वारा किया गया था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि आज हमारी ग्राम सभा सचिव अनूप कुमार मिश्रा के उपस्थित मे कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु पूर्व में क्वारंटाइन किए गए लोगों का भोजन व रहने की ब्यवस्था मेरे किया गया था लेकिन आज ब्लाक मुख्यालय से आए राशन जिसमें दस किलो आंटा, दस किलो चावल,पांच किलो आलू, दो किलो दाल, एक लीटर तेल ,सब्जी मशाला पैकेट प्रति ब्यक्ति पूर्व में क्वारंटाइन किए गए लोगों को उनके घर खर्च हेतु दे दिया गया और उन लोगों को सरकार द्वारा लाकडाउन के दौरान दिए सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
About The Author
विक्रमजोत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौली पान्डेय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर मे पूर्व में…