कौशल विकास मिशन आरपीएल परीक्षा संपन्न

परीक्षा में शामिल हुए 150 छात्र-छात्राएं
कप्तानगंज,बस्ती।
सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा चलाए जा रहे सीएससी एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर गोटवा बाजार में कौशल विकास योजना के तहत आरपीएल कोर्स की परीक्षा 3 दिनों में संपन्न हुई। जिसमें 150 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण के बाद एसेसमेंट परीक्षा दी। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला समन्वयक शशांक द्वारा किया गया।
केंद्र पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत फील्ड सर्वे के अनुसार 150 छात्र-छात्राओं का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद असेसमेंट परीक्षा कराई गई। जिसमें कुल 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुये। जिला समन्वयक शशांक ने बताया कि युवाओं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण पूरा करके युवा अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को प्रशिक्षण के बाद रोजगार देकर स्वावलंबी बनाना चाह रही है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र सभी प्रकार के सरकारी लाभ तथा योजनाओं में मान्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। केंद्र संचालक वृज लाल यादव ने बताया कि सीएससी एकेडमी द्वारा ग्रामीण तथा शहरी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका लाभ कोई भी युवा उठा सकता है। इस अवसर पर अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
परीक्षा में शामिल हुए 150 छात्र-छात्राएं कप्तानगंज,बस्ती। सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा चलाए जा रहे सीएससी…