कोरोना से बचने के लिए सोसल डिस्टेसिंग का पालन जरुरी : शिव प्रताप सिंह सीओ

बस्ती। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सभी को सोसल डिस्टेशिग का पालन करना जरूरी है। तभी परिवार से लगायत समाज तक सभी सुरक्षित रहेगे उक्त बातें पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शिवप्रताप सिंह ने कही।
सोमवार को पैकोलिया थाने पर कोविड़ हेल्प / थर्मल स्क्रीनिंग मशीन/ सेल्फ सेनीटाइजर मशीन के उदघाटन अवसर पर कही। कोविड़ हेल्प डेस्क के लिए प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल अंजलि मौर्य व कांस्टेबल धर्मपाल यादव के द्वारा थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी /कर्मचारी गण तथा क्षेत्र से आए हुए फरियादियो का भी स्क्रीनिंग किया गया ।प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकांत मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप कापी तेजी से बढ रह जिसके लिए बचाव ही हितकर है। थाने पर फरियाद प्रमीला देबी सुनीता देबी संजय कुमार निरहू राम जी पांडेय समाजसेवी चंद्रप्रकाश गौतम आदि लोगो का थर्मल स्करेनिंग कराई गयी। इस मौके पर उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ओझा, कन्हैया लाल
, शैलेश कुमार ,अभिषेक सिंह, हाकिम चंद गणेश नरायण मिश्रा एवं पत्रकार राकेश मणि त्रिपाठी मुकेश पांडेय , समसेर बहादुर सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सभी को सोसल डिस्टेशिग का पालन करना…