कोटेदार हृदय राम चौधरी की पत्नी को दी गई सहयोग राशि

कप्तानगंज बस्ती कप्तानगंज नगर पंचायत के राजा जोत कला गांव के कोटेदार हृदय राम चौधरी की बीमारी से असामयिक मृत्यु हो गई थी।* *जिसके कारण परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में आदर्श कोटेदार संघ ने 5100 रूपये सहयोग राशि प्रदान किया। सहयोग राशि प्रदान करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि लगातार कोटेदारों के सहयोग से किसी भी कोटेदार की सहायता करना आसान होता है। संगठन द्वारा किसी को आसानी से मदद की जा सकती है।* *इस अवसर पर दीपनरान राय प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष के नेतृत्व में साबित्री मैरिज हाल पर मासिक बैठक हुई जिसमें अनिल सिंह ब्लाक अध्यक्ष, मुहम्मद करीम जिला मंत्री,शिवशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव जिला महामंत्री,बिजेंद्र मिश्रा , रामप्रकाश चौधरी, महेश,कमलेश,भीम यादव,अजय दूबे अंकुर अजय व समस्त कोटेदार मौजूद रहे*। *बैठक के बाद
राजाजोतकला के कोटेदार हृदय राम चौधरी की पत्नी को सहयोग राशि दिया गया*।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती कप्तानगंज नगर पंचायत के राजा जोत कला गांव के कोटेदार हृदय…