केन्द्रीय टीम ने गौरा सैफाबाद बंधे का किया स्थलीय निरीक्षण

– केन्द्रीय टीम के साथ एडीएम रमेश चन्द्र रहे मौजूद
टीम ने ठोकर व स्परो का किया निरीक्षण,किसानों से की बात
दुबाैलिया। जिले के अति संवेदनशील कटरिया चॉदपुर व गौरा सैफाबाद बंधे पर ठोकरों व स्परों का केन्द्रीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ क्षति का आंकलन भी किया। इसके बाद टीम ने किसानों से मुलाकात कर जानकारी ली।
गुरुवार की दोपहर को केंद्रीय टीम गौरा सैफाबाद, कटरिया चॉदपुर बंधे पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने चार्ट दिखाकर नदी के धारा व कटान की स्थिति की जानकारी दी। टीम ने जगह जगह बने स्परों व ठोकरों का स्थलीय सत्यापन किया। टीम ने नदी की धारा से कटान में विलीन जमीन के बारे में किसानों से बात की। किसानों ने बताया कि इस बार नदी की धारा में काफी जमीन धारा में विलीन हो गई। कुछ लोगों ने अपना मकान को तोड़कर दूसरी जगह बस गये है। इसके बाद टीम ने नि डेंजर जोन टकटकवा के पास निरीक्षण व बचाव कार्य के लिए जायजा लिया। वंहा किसानो से फसल छति व धारा मे कटी भूमि की भी जानकारी ली टकटवा;गांव के ग्रामीणो ने गांव को कटने से बचाने की मांग भी की ताकि गांव आगामी बाढ मे कटने ना पाए
इस मौके पर एडीएम रमेश चन्द्र, तहसीलदार चंद्र भूषण नायब तहसीलदार निखिलेश एक्सईएन दिनेश कुमार एसडीओ हरिश्चंद्र जेई संजय यादव लवकुश सिंह वा राजस्व कर्मी मौजूद रहेसहित तमाम किसान मौजूद रहे
About The Author
– केन्द्रीय टीम के साथ एडीएम रमेश चन्द्र रहे मौजूद टीम ने ठोकर व…