कुदरहा बैरियर पर तैनात पुलिस योद्धाओं ने गैर प्रदेश से आने – जाने वाले प्रवासियों को कराया नास्ता भोजन, लोगों ने किया प्रशंसा

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा कस्बे में पुलिस चौकी के सामने बने बैरियर पर एस आई मजहर खान व कांस्टेबल उमेश और उनकी टीम ने राम जानकी मार्ग पर गैर प्रदेश से आने जाने वाले लोगों को रोक कर व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने के पश्चात लोगों को बिस्किट खिला कर पानी पिलाने के साथ ही साथ भूखे लोगों को भोजन भी कराये।
रविवार को दर्जनों लोग पैदल व साइकिल से पंजाब, हरियाना, लखनऊ, विहार से कुछ प्रवासी आते जाते दिखे तो पुलिस टीम सभी को रोक कर गहनता से पूछताछ करने के पश्चात लोगों का नाम व पता दर्ज करने के पश्चात सभी के स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात एसआई मजहर खान ने सभी को एक एक पैकेट बिस्किट पानी पीने के लिये दिया और जो लोग भूख की इच्छा जाहिर की उनमें से कुछ को भोजन व कुछ को नास्ता कराया। इनके इस सहयोंग का गुणगान पूरे क्षेत्र में फैल गया और लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा कस्बे में पुलिस चौकी के सामने बने बैरियर पर एस आई मजहर…