कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने डीजल पेट्रोल की मंहगाई को लेकर धरना देकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

दुबौलिया, बस्ती। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति जी को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम प्रभारी बच्चू लाल अग्रहरि ने कहा लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार किए गए अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा वा परेशानियां हो रही है।
धरना जिला कांग्रेस के जिला महासचिव व कार्यक्रम प्रभारी बच्चू लाल गुप्ता के निगरानी में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल के दामों में एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्नल अभय कुमार सिंह, अली हुसैन, लक्ष्मी नारायण तिवारी, मनोज अग्रहरि, रजनीश अग्रहरि, दुर्गा प्रसाद अग्रहरि, शिवराम यादव, महंत, शरीफ मोहम्मद, रमजान अली, सुनील प्रजापति एवं यदुनाथ धारिया उर्फ बब्लू आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर डीजल पेट्रोल के दामों…