कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/पेंशन योजनाओ वर्ष 2020-21 से आधार बेस्ड भुगतान की व्यवस्था: जिलाधिकारी

बस्ती। कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/पेंशन योजनाओ वर्ष 2020-21 से आधार बेस्ड भुगतान की व्यवस्था की गयी है। आधार कार्ड में आवश्यक अपडेशन/संशोधन हेतु बेव साइट appointments.uidai.gov.in/EACenter.aspx जाकर कर सकते है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि छात्रवृत्ति/पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों के सुविधा हेतु जनपद में स्थित विभिन्न बैंको/डाकघरों केनरा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन, सिन्डिकेट बैंक बस्ती, बी0यू0पी0बी0 हनुमानगंज, सी0एस0सी0 आधार सेण्टर कलेक्ट्रेट, सी0एस0सी0 आधार सेण्टर चाईबारी, सी0एस0सी आधार सेण्टर कोठवाभरतपुर, सी0एस0सी0 आधार सेण्टर वाल्टरगंज, बी0आ0सी0 बनकटी, एस0बी0आई0 हर्रैया, बी0यू0पी0बी0 बेलघाट, बी0यू0पी0बी0 कोहराए, बी0यू0पी0बी0 हलुआ बाजार, सी0एस0सी0 आधार सेण्टर बभनान तथा प्रधान डाकघर, उप डाकघर कलवारी, महसों बेलवाडाॅड, परसाहज्जाम, पुरानी बस्ती, अमहट, मुण्डेरवा, रूधौली खुर्द, हर्रैया, गौहनिया, गौर, परसरामपुर, कप्तानगंज, बभनान, भानपुर, सल्टौआ गोपालपुर में आधार इन्रोलमेन्ट व अपडेशन सेण्टर बनाया गया है।
———
About The Author
बस्ती। कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/पेंशन योजनाओ वर्ष 2020-21 से आधार बेस्ड भुगतान की…