कलवारी क्षेत्र में पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल

कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के लौवाड़ा कुसौरा मार्ग पर खखोड़ा गांव के पास अपाची बाइक सवार दो युवक पेड़ से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कम्हरिया थाना कलवारी निवासी 21 वर्षीय रोशन व 19 वर्षीय सुमित लौवाड़ा की तरफ से अपने घर जा रहे थे। अभी वे खखोड़ा गांव के पास पंहुचे ही थे कि बाइक से नियंत्रण खो दिये और पेंड़ से टकराकर बुरी तरह घायल होकर धान के खेत में जाकर गिरे। आस पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाल कर पीछे बैठे युवक जो उस समय होश में था उसका गांव पूछा। उनके घर सूचना देने के साथ इलाज के लिए भेजा। दोनों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। एक युवक की स्थिति नाजुक बना हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। यदि गांव की सड़क न होकर व्यस्त सड़क होती तो गिरने के बाद अन्य वाहन की चपेट आ जाते।
About The Author
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के लौवाड़ा कुसौरा मार्ग पर खखोड़ा गांव के पास अपाची…