कलवारी क्षेत्र में जेवर व कपड़ा पर चारों नें किया हाथ साफ

कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडाड में चोरों नें एक मकान को निशाना बनाया जहाँ बॉक्स में रखा कपड़ा व जेवर लेकर चोर फरार हो गये। सुबह घर में बिखरा सामान देख परिजनों के होंस उड़ गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही आवश्यक जानकारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात देवडाड गांव निवासी आदित्य पुत्र रामअधार चौराहे पर मकान बना कर परिवार के साथ रहते हैं। रात 11 बजे जब लाइट कटी तो उमस अधिक होने के कारण परिवार के लोग छत पर आराम करने चले गए और परिवार के लोगों की आंख लग गई और लोग छत पर ही सो गए। भोर में जब लोगों की नींद खुली तो नीचे उतरे और देखेगी दरवाजा खुला है और सामान तितर-बितर पड़ा हुआ है। तो परिजनों के होश उड़ गए। जहां बॉक्स में रखा कपड़ा और आलमारी में रखा जेवर उठा लगाए। परिजनों का कहना है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान के चारों तरफ खेत को खंगाला लेकिन कोई सामान कहीं नहीं मिला। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दें और पीआरबी टीम पहुंचकर जांच में जुट गई।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडाड में चोरों नें एक मकान को…