कप्तानगंज विधायक ने बांटे मास्क, पत्रक, सैनिटाइर

बस्ती। कप्तानगंज विधायक सीए सीपी शुक्ल ने गौर विकास खंड के साँवडीह, हलुवा, बलुवा चौबे, अईलाकला सहित नगर पंचायत बभनान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमजन को संबोधित पत्रक सौंपा एवं मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर विधायक सीपी शुक्ल ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक रहने का आग्रह किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की बात कही।उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुये कहा की हम सबकी भागीदारी से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा। वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, विमल पाण्डेय, विजय कुमार गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी, सोनू चौबे, मोहरता देवी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। कप्तानगंज विधायक सीए सीपी शुक्ल ने गौर विकास खंड के साँवडीह, हलुवा, बलुवा चौबे,…