ऑटो चालकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कलवारी बस्ती। लॉकडाउन के दिशा निर्देशों में कुछ रियायत होने से ऑटो चालकों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है। लोगों का कहना है कि ढ़ाई माह से लॉकडाउन होने ऑटो चालको के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। अब सड़क पर आटो चलने से लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।
कोरोना वायरस बचाव के लिए मार्च माह में लगे लॉकडाउन से ऑटो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। तमाम ऑटो चालकों ने रोजी रोटी को देखते हुए गांव -गांव सब्जी बेचना शुरु कर दिए थे। लॉकडाउन में थोड़ा सा राहत मिलने से लोग अपने घरो से निकलने लगे। जिससे ऑटो चालकों को सवारी मिलने लगी तो लोगों में खुशी है कि काफी दिनों बाद हम लोगों की रोजी रोटी मिलने लगी है।
ऑटो चालक यदुनाथ धारिया उर्फ बब्लू ने बताया कि सड़क पर ऑटो चलने से हम लोगों को काफी राहत मिलने लगी है।वहीं जगदीश चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन में आटो खड़ी कर दिये थे लेकिन अब राहत मिलने लगी।
About The Author
कलवारी बस्ती। लॉकडाउन के दिशा निर्देशों में कुछ रियायत होने से ऑटो चालकों के चेहरे…