एसपी ने किया माझा खुर्द नव निर्माणाधीन पुलिस चौकी का लोकापर्ण

– पुल का प्रयोग कर अपराध करने वालों की वालों की होगी निगरानी
कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर सरयू नदी पर बने पुल के पास माझा खुर्द में नव निर्मित अस्थाई चौकी का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि नदी पर पुल बनने के कारण अम्बेकर नगर, आजमगढ़ सहित जनपदों के शातिर अपराधी पुलिस के होने का फायदा उठाते रहे। थाना दूर होने के कारण यहां निगरानी कम हो पाती थी। चौकी बनने से दरोगा तीन चार सिपाही हमेशा तैनात रहेंगे। बता दें कि 2013 में पुल के उद्घाटन के बाद यहां चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। कुछ दिन बाढ़ राहत चौकी से काम चला। तीन वर्ष पहले वह भी गिर गया था।
थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस चौकी की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक दुर्विजय को सौंपा गया है। इस मौके पर उपनिरीक्षक राकेश मिश्र, दिनेश यादव, विजय कुमार के अलावा संतोष उर्फ गुड्डू सिंह , बरकत अली, मोहम्मद कैश, शेर अफगन, राम किशोर यादव सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
– पुल का प्रयोग कर अपराध करने वालों की वालों की होगी निगरानी कलवारी थाना…