आबादी में घुसे तीन हिरन, एक की मौत दो घायल

बभनान बस्ती।थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में तीन हिरन घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिले जिसमें ट्रेन की ठोकर से एक हिरण की मौत हो गई दो अन्य हिरण गांव में कुत्तों के काटने से घायल हो गए थे जिन है वन विभाग विभाग के कर्मचारियों ने इलाज के उपरांत जंगलों में छोड़ दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बभंगावा खुर्द और दुल्हन बगिया गांव मैं दो हिरण घूम रहे थे जिन्हें कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया ग्रामीणों की मदद से उनकी जान कुत्तों से बच गई शनिवार को क्षेत्रीय फॉरेस्ट गार्डक अमरनाथ सिंह के नेतृत्व रामफेर वाचर के साथ मौके पर पहुंचकर जंगल छोड़कर गांव में आए हिरनो का इलाज कराने के पश्चात जंगल में छोड़ दिया गया इसी क्रम में थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव के पास रेलवे लाइन पर एक हिरन ट्रेन की ठोकर से मर चुका था जिसका पोस्टमार्टम कराने के उपरांत लास्को दफना दिया गया
वनरक्षक श्री सिंह ने बताया कि दोनों हिरणों इलाज कराने के उपरांत जंगल में छोड़ दिया गया है तथा मृतक हिरण की लास अंतिम परीक्षण के पश्चात दफना दिया गया।
About The Author
बभनान बस्ती।थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में तीन हिरन घायल अवस्था में ग्रामीणों को…