आपूर्ति एवं विपणन विभाग के हस्तक्षेप से पहुंचा राशन

4 दिनों से जीपीएस लगे ट्रक रहे खड़े
ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा
कप्तानगंज,बस्ती।
सरकार द्वारा कप्तानगंज विकासखंड के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्यान्न सीधे जिले पर स्थित गोदामों से पहुंचाया जा रहा है। परंतु ठेकेदारों तथा ड्राइवरों की लापरवाही के कारण जीपीएस लगे ट्रक खाद्यान्न को दुकान पर ना उतार कर मुख्य सड़कों पर ही उतार रहे हैं। जिससे कोटेदारों को लेबर तथा किराया देकर राशन दुकानों पर ले जाना पड़ रहा है।
एक ताजा मामला उस समय देखने को मिला जब रखिया पोखरा-मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत रखिया के कोटे की दुकान पर ड्राइवर ने ट्रक ले जाने से इंकार कर दिया। जबकि इसके पहले खाद्यान्न की अनलोडिंग की जा चुकी है। बुधवार की रात में खाद्यान्न लदे पहुंचे ट्रक ने गुरुवार सुबह को ट्रक दुकान पर ले जाने से मना कर दिया। वही जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक अजय वर्मा को हुई तो वे मौके पर पहुंच कर जांच किए। जांच में स्थान उपयुक्त पाया गया इसके बाद ही ड्राइवर खाद्यान्न ना ले जाने पर अड़ा रहा। इसी मामले में शुक्रवार को वरिष्ठ विपणन निरीक्षक संजय शुक्ला द्वारा स्थलीय जांच किया गया तथा रिपोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग/ कॉलिंग के द्वारा विपणन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई तब जाकर शनिवार को ड्राइवरों ने खाद्यान्न दुकान पर उतारा कुल मिलाकर 4 दिनों तक जीपीएस लगे खाद्यान्न को 4 दिन बाद अनलोडिंग किया गया। ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों को परेशान किया जाना आम बात हो गई है। वहीं शासन के मंशा को भी धराशाई किया जा रहा है। बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया था। जहां पिछले माह से ही होम डिलीवरी की प्रक्रिया चल रही है। शासन की मंशा थी कि खाद्यान्न की चोरी तथा कालाबाजारी रोकना आसान होगा तथा ट्रकों पर लगे जीपीएस से मानिटरिंग होती रहेगी।
अगौना में प्रधानमंत्री द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन
-ड्रेस वितरण से युवाओं के चेहरे खिले
कलवारी।आचार्य रामचंद्र शुक्ल की धरती अगौना में प्रधानमंत्री द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी एवं भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उनुमूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी ने प्रशिक्षुओं को ड्रेस वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को डॉ प्रेम त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है फिर भी हमारा युवा वर्ग बेरोजगारी का शिकार है क्योंकि ज्यादातर युवाओं के पास कोई हुनर या कौशल नहीं है। इसी समस्या के समाधान हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार को विकसित करने एवं उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान वह लोग कभी भी भुखमरी या आर्थिक तंगी के शिकार नहीं हुए जिनके पास हुनर था। ड्रेस पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर केंद्र संचालक विनोद कुमार,सहसंचालक जयसिंह चौधरी,टेक्नोहोराइजन के चीफ लवलेस श्रीवास्तव, एवं कौशल मिश्रा, तथा ट्रेनर पूजा एवं महिमा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
4 दिनों से जीपीएस लगे ट्रक रहे खड़े ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा कप्तानगंज,बस्ती।…