आत्मनिर्भर बनाने हेतु बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए दिया जाएगा 10000 ऋण

बस्ती।प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए ठेला,खोंमचा आदि पथ विक्रेताओं को पुनः रोजगार प्रारम्भ करने के उद्देश्य से रू0 10000.00 का रियायती लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2020 को अथवा उससे पूर्व शहरी क्षेत्रों में वेन्डर्स का कार्य कर रहे सभी पथ विक्रेताओं के लिए दिनांक 31 मार्च 2022 तक उक्त योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि ऐसे पथ विक्रेता ऋण हेतु पात्र होंगे जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र/पहचान पत्र जारी हो तथा सर्वे सूची में शामिल हो, ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गये थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया हो जिन्हें नगर निकाय/टाउन वेडिंग द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो एवं ऐसे पथ विक्रेता जो आसपास के विकास/परिनगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकायों के भौगोलिक सीमा के भीतर विक्रय कर रहे हों, को नगर विकास/टाउन वेडिंग द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो। पात्र व्यक्ति जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा से सम्पर्क कर सकते हैं।
About The Author
बस्ती।प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने…